कप्तान ने दिलाई शपथ- सराहनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

शामली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा पुलिस लाईन शामली में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई गई व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
गौरतलब है कि 79 वें “स्वतंत्रता दिवस” के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, शामली के क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक, शामली राम सेवक गौतम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य कर्मियों को पुलिस अधीक्षक रामसेवक द्वारा स्वतंत्रता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस बल को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गईं।

इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण की भावना को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया। साथ ही, पुलिस अधीक्षक रामसेवक द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया। इस समारोह में अति-उत्कृष्ट सेवा, उत्कृष्ट सेवा, तथा सराहनीय सेवा के लिए चुने गए पुलिसकर्मियों को सम्मान चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपद शामली पुलिस द्वारा भविष्य में भी जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था और समाज सेवा के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प दोहराया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शामली संतोष कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी नगर अमरदीप मौर्य, क्षेत्राधिकारी कैराना श्याम सिंह, क्षेत्राधिकारी थानाभवन जितेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात निम्बाड़िया, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक प्रभा पटेल, प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह एवं समस्त थाना प्रभारी के अतिरिक्त अन्य शाखा प्रभारीगण एवं अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।