हाइवा से हुई टक्कर में उड़े बस के परखच्चे- महिला समेत चली गई...

हाइवा से हुई टक्कर में उड़े बस के परखच्चे- महिला समेत चली गई...

रायपुर। हाईवा के साथ हुई जोरदार टक्कर के बाद बस के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। टक्कर से सड़क किनारे जाकर पड़ी बस के पार्ट्स जमीन पर बिखर गए। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हुए आधा दर्जन लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है।

मंगलवार को रॉयल ट्रेवल्स की बस जगदलपुर से चलकर यात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी। अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री के पास पहुंचते ही यात्रियों से भरी बस की हाईवा के साथ टक्कर हो गई।


यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही बस के परखच्चे उड़ गए और वह किनारे जाकर पड़ी, इस दौरान बस के पार्ट्स भी जमीन पर बिखर गए।

हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अभनपुर पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने एक महिला समेत तीन पैसेंजर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को हायर सेंटर भेजा गया है।

मृतकों की पहचान सरगीपाल कोंडागांव के रहने वाले 30 वर्षीय अजहर अली, जगदलपुर निवासी 46 वर्षीय बलराम पटेल तथा गुरूडीह महासमुंद की रहने वाली 31 वर्षीय बरखा ठाकुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह बड़ा हादसा तेज रफ्तार एवं ओवरटेकिंग की वजह से हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top