हरिद्वार जा रही बस नाले में गिरने के बाद खंडहर पड़े मकान से टकराई

बिजनौर। यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही बस बेकाबू होने के बाद पहले नाले में गिरी और उसके बाद खंडहर बने मकान से टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर आसपास के लोग डर के मारे कांप उठे। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है।
मंगलवार को बदायूं जनपद के ग्राम विरामपुर का रहने वाला राजीव बदायूं के मोहल्ला पटियाली निवासी के साथ सबेरे के समय अपनी बस को लेकर हरिद्वार जा रहा था।
जैसे ही बदायूं से चलकर हरिद्वार जा रही बस स्योहारा थाना क्षेत्र के मिल चौराहे के पास पहुंची उसी समय बेकाबू हुई बस पहले नाले में गिरी और फिर उसके बाद एक खंडहरनुमा मकान से जाकर टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी का ड्राइवर कंडक्टर संजीव बस को ड्राइव कर रहा था, जबकि ड्राइवर राजीव पास की सीट पर सो रहा था।
टक्कर में बुरी तरह से घायल हुए राजीव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए संजीव को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने क्रेन की मदद से नाले में गिरने के बाद मकान से टकराई बस को बाहर निकलवा कर साइड में खड़ा कराया है।