हाईवे पर बस के चालक को आई झपकी तो ट्रक भिड़ गई बस - जाने क्या हुआ

हाईवे पर बस के चालक को आई झपकी तो ट्रक भिड़ गई बस - जाने क्या हुआ

आगरा। मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। नोएडा से आगरा जा रही एक प्राइवेट बस माइलस्टोन 145 के पास खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे 16 यात्री घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 4:45 बजे हुआ जब बस चालक संतोष निवासी इटावा को नींद की झपकी आ गई और उसने सामने खड़े ट्रक को नहीं देखा। ट्रक चालक सड़क किनारे वाहन रोककर आराम कर रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही बलदेव थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में हर्षित, राहुल, अनिल, मयंक समेत 16 लोग शामिल हैं।

पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटवाया और यातायात बहाल कराया। फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top