ITBP के जवानों को लेकर जा रही बस बेकाबू होकर नदी में गिरी- रेस्क्यू...

ITBP के जवानों को लेकर जा रही बस बेकाबू होकर नदी में गिरी- रेस्क्यू...

श्रीनगर। इंडो- तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों को लेकर जा रही बस बेकाबू होकर सिंध नदी में गिर गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जवानों की तलाश के लिए राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल जनपद में हुए बड़े हादसे में इंडो- तिब्बत बॉर्डर पुलिस यानी आईटीबीपी के जवानों को लेकर जा रही बस रास्ते में बेकाबू होकर सिंध नदी में गिर गई है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा कुल्लन इलाके में हो रही तेज बारिश के दौरान हुआ है। स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलते ही बस में सवार जवानों की तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं चला है।

इस बड़े हादसे की पूरी जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर और अधिक राहत टीम लेकर पहुंच रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top