बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी- मौके पर चीख पुकार

सिद्धार्थ नगर। बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल जा रही तेज रफ्तार बस रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पलटी बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।
बुधवार को सिद्धार्थनगर में गौरडीह के पास सवेरे के समय हुए हादसे में बच्चों को उनके घरों से लेकर स्कूल में जा रही तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर रास्ते में सड़क पर पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए।
पलटी बस में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटे आई है, लेकिन कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
हादसे को लेकर स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसे का शिकार हुए सभी बच्चों की मेडिकल जांच कराई गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।