घरवालों के साथ जमकर नाची दुल्हन-दिक्कत होने पर बाथरूम में गई और उड़..

बदायूं। शादी से एक दिन पहले हु मौत होने वाली दुल्हन की जान पर झपट्टा मारकर ले गई है। हल्दी एवं मेहंदी की रस्म के दौरान घरवालों के साथ जमकर नाची दुल्हन थोड़ी तबियत बिगड़ने पर बाथरूम में गई और वहीं पर उसके प्राण पखेरू उड़ गए। दुल्हन की मौत से दो परिवारों में मातम पसर गया। घर के बाहर परिवार एवं रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है।

दरअसल इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव में रहने वाले दिनेश पाल सिंह की 22 वर्ष से बड़ी बेटी दीक्षा की मुरादाबाद के शिवकुमार से आज बारात आनी थी। इससे पहले रविवार को हल्दी और मेहंदी की रस्म आयोजित की गई थी।
देर रात दीक्षा ने अपने घर वालों और भाई बहनों के साथ डांस किया और इसके बाद सभी सोने के लिए चले गए। दीक्षा ने भी अपने कमरे में पहुंचकर थोड़ी देर आराम किया।
लेकिन इसी दौरान उसे घबराहट होने लगी, पिता की सलाह पर आराम करने जाने से पहले दीक्षा बाथरूम में गई। वहां पर उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद तक भी दीक्षा जब बाथरूम से बाहर नहीं आई तो मां सरोज उसे बुलाने के लिए मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा खटखटाया।
भीतर से कोई आवाज नहीं आने पर परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, जहां भीतर दीक्षा बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। मुंह पर पानी के छींटें मारने के साथ नजदीक के डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद दीक्षा को मृत घोषित कर दिया।
इधर घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच दुल्हन की मौत से चारों तरफ मातम पसर गया। लड़के पक्ष को दी गई खबर के बाद ससुराल के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को मामले की सूचना दिए बगैर परिजन दीक्षा के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए हैं।