नदी पार करते समय बहे स्वास्थ्य अफसरों की बोलेरो खजूर के पेड़ से अटकी

नीमच। नदी पार कर रहे बोलेरो सवार स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की हालत आसमान से टपके खजूर पर गिरे वाली हो गई। नदी में बही बोलेरो के खजूर के पेड़ से टकराकर रुक जाने से अधिकारियों की जान बच गई।
शुक्रवार को नीमच जनपद के रतनगढ़ में हुए एक बड़े हादसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जान जाते बाल बाल बच गई है। नदी पार करते समय स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी पानी के बीच फंस गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब गुंजली नदी का पानी पुल के ऊपर आ गया था, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग रतनगढ़ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश मीणा, डॉक्टर मोहन मुजाल्दे और उनका ड्राइवर बोलेरो में सवार होकर नदी पार कर रहे थे।
तेज बहाव में फंसकर उनकी बोलेरो बहने लगी जो आगे चलकर खजूर के पेड़ से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और गाड़ी में सवार तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में पानी में बही बोलेरो भी नदी के भीतर से बाहर निकाल ली गई।