गैराज जाने की बात कहकर निकले संचालक की लाश फंदे पर लटकी मिली

मेरठ। गैराज जाने की बात कहकर घर से निकले संचालक की लाश गैराज के भीतर ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। घटना के वक्त गैराज का दरवाजा बंद था। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रही लाश को उतार कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार को जनपद मेरठ के मोदीपुरम में अपने भाई पवन के साथ प्रवीण ऑटोमोबाइल्स के नाम से कार रिपेयरिंग का गैराज चलाने वाला पाबली खास निवासी प्रवीण रोजाना की तरह सवेरे के समय गैराज पर जाने की बात कह कर घर से निकला था।

भाई के घर से जाने के तकरीबन 3 घंटे बाद गैराज पर पहुंचे भाई पवन को जब अंदर से दरवाजा बंद मिला तो उसने आवाज लगाई, काफी समय तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दीवार के ऊपर चढ़कर देखा तो एक खिड़की खुल गई। खिड़की से अंदर देखा तो भाई की लाश फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पवन ने तुरंत परिजनों के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी
पवन ने बताया है कि गैराज के अंदर सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन डीवीआर के लाॅक का किसी को पता नहीं है, जैसे ही लाॅक खुलेगा तो रिकॉर्डिंग मिल जाएगी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रही लाश को उतार कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।