PAK गोलीबारी में शहीद का शव गांव पहुंचा- खबर सुनते ही पत्नी हुई बेसुध

छपरा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक की गोलाबारी की चपेट में आकर शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा तो गाड़ी के आसपास हजारों की भीड़ ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बुलंद कर दिए। उधर पति की शहादत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई। इस दौरान बेटा रोते हुए बोला प्राउड ऑफ यू पापा।
सोमवार को दोपहर बाद बिहार के बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर जब दोपहर बाद छपरा के नारायणपुर गांव में पहुंचा तो सेना के जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव और उसके आसपास के हजारों लोगों की भीड़ अपने हीरो को श्रद्धांजलि देने के लिए मौके पर उमड पड़ी।

जिस गाड़ी में इंस्पेक्टर इम्तियाज का पार्थिव शरीर रखा था, उसके आसपास इकट्ठा हुई हजारों लोगों की भीड़ ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे बुलंद कर दिए।
शहीद हुए इंस्पेक्टर की पत्नी शाहीन को जब दो दिन बाद अपने पति की शहादत की खबर मिली तो वह बेसुध हो गई और दोपहर 1:30 बजे शव के घर पहुंचते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
थोड़ी देर में बीएसएफ के जवान के पार्थिव शरीर को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक सुपुर्दे खाक किया जाएगा। इसके पहले मोहम्मद इम्तियाज का शव दिल्ली से पटना लाया गया था।
उसके बाद एक गाड़ी में जवान के पार्थिव शरीर को गांव तक ले जाया गया, एयरपोर्ट पर इमरान का बेटा रो पड़ा और रोते-रोते उसने कहा आई एम प्राउड ऑफ यू पापा।
इस जंग में शहीद सभी जवानों को नमन करता हूं और देश का हमारे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद करता हूं।