कैदी की लाश जेल में खड़े पेड़ पर लटकी मिली- कुछ देर पहले ही की थी..

प्रयागराज। सेंट्रल जेल में बंद चल रहे बुजुर्ग कैदी की लाश कारागार में खड़े पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिलने से जेल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। कैदी की हत्या के मामले में बुजुर्ग उम्र कैद की सजा काट रहा था।
प्रयागराज की नैनी स्थित सेंट्रल जेल में कैदी की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बुजुर्ग उदय राज की लाश कारागार में खड़े आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली है।
बताया जा रहा है कि उदय राज को इसी साल 20 जुलाई को कौशांबी जेल से नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था, उसके दोनों भाई भी सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि फांसी पर लटके मिलने से कुछ समय पहले ही उदय राज ने जेल में बंद अपने भाई ज्ञान सिंह से मुलाकात की थी, इसके थोड़ी देर बाद ही वह गायब हो गया था।

गिनती में एक कैदी के कम मिलने पर जब उदय राज के गायब होने का पता चला तो जेल के भीतर शुरू की गई तलाश के अंतर्गत उदयराज गमछे के सहारे आम के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जेल प्रबंधन ने उदय राज की मौत को सुसाइड बताया है।


