दो दिन पहले हुए लापता व्यक्ति का शव यहाँ से हुआ बरामद

दो दिन पहले हुए लापता व्यक्ति का शव यहाँ से हुआ बरामद

नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गढ़ी मेंडू गाँव के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से लापता हुए व्यक्ति का शव शुक्रवार को पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की संयुक्त खोज अभियान के दौरान बरामद किया गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गाँव गढ़ी मेंढू निवासी ओमबीर के रूप में हुई है।

उपायुक्त आशीष मिश्रा के मुताबकि तीन सितम्बर की सुबह लगभग 8:30 बजे ओमबीर को पुस्ता रोड़ से पुराने गाँव की ओर जाते हुए देखा गया था। क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित था लेकिन किसी ने उनके डूबने की घटना को प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा। इसके बाद पुलिस, डीडीएमए और एनडीआरएफ की टीमों ने परिजनों के साथ मिलकर लगातार तलाश अभियान चलाया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

शुक्रवार को करीब 11 बजे चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान ओमबीर का शव पुराने गांव गढ़ी मेंडू के पास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जाँच जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top