SDM की कनपटी पर पिस्टल तानने वाले भाजपा विधायक ने किया सरेंडर

SDM की कनपटी पर पिस्टल तानने वाले भाजपा विधायक ने किया सरेंडर

जयपुर। बारां विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने अदालत में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। आत्म समर्पण करने से पहले भाजपा विधायक ने बालाजी के दरबार में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई थी।

बुधवार को 20 साल पहले एसडीएम की कनपटी पर पिस्तौल तानने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा ने आज ट्रायल कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। 20 साल पुराने इस मामले में 7 मई को भाजपा विधायक को 3 साल की सजा सुनाई गई थी।


सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक कंवरलाल मीणा की विशेष अनुमति याचिका 7 मई को खारिज कर दिया गया था और उन्हें दो सप्ताह के भीतर ट्रायल कोर्ट के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे।

देश की शीर्ष अदालत से कोई राहत नहीं मिलने के बाद ट्रायल कोर्ट द्वारा 9 मई को भाजपा विधायक की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top