टायर फटने से कार की चपेट में आई बाइक डिवाइडर से टकराई- युवक....

टायर फटने से कार की चपेट में आई बाइक डिवाइडर से टकराई- युवक....

मड़ियाहूं। जौनपुर- मिर्जापुर हाईवे पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार का पिछला टायर फट गया, जिससे बेकाबू हुई कार की चपेट में आई बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल हुए युवक को ट्रीटमेंट के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में जौनपुर- मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में मड़ियाहूं से चलकर जमालापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार का पिछला पहिया अचानक से फट गया।

शिवपुर गांव के पास हुए इस हादसे के बाद अनियंत्रित हुई कार ने मड़ियाहूं की तरफ से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बेकाबू हुई बाइक डिवाइडर से जाकर टकरा गई।

इस हादसे में 30 वर्षीय श्याम कुमार निवासी गांव बद्दी थाना सरेरी गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से घायल को पहले मड़ियाहूं अस्पताल ले जा गया। बाद में परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को मड़ियाहूं स्थित आस्था हॉस्पिटल में एडमिट कराया।

हादसे में बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top