गेंद को हिट कर छक्का मारते ही क्रीज पर ऐसे चली गई बल्लेबाज की जान

गेंद को हिट कर छक्का मारते ही क्रीज पर ऐसे चली गई बल्लेबाज की जान

फिरोजपुर। क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को छक्के के लिए हिट करते ही बल्लेबाज को अचानक से परेशानी हुई, जिसके चलते वह जमीन पर बैठ गया। जब तक साथी खिलाड़ी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक जमीन पर लेट गया। खिलाड़ी को सीपीआर दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

फिरोजपुर के गुरुहर सहाय इलाके में हुई दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना के अंतर्गत कुछ युवक क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर पहुंचे थे, इस दौरान हरजीत नाम का युवक क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहा था।

गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को बल्ले से हिट करते हुए जैसे ही हरजीत ने उसे छक्के के लिए भेजा, उसी समय वह क्रीज पर चलते वक्त अचानक जमीन पर बैठ गया और मैदान पर गिर पड़ा।

मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ी जब तक कुछ समझ पाते उस वक्त तक हरजीत अचेत हो चुका था। क्रीज पर इकट्ठा हुए अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत उसे सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन वह काम नहीं आई और उसकी मौके पर मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर अब इस दिल को झकझोरने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सफेद और काली टीशर्ट पहने हुए हरजीत छक्का मारने के तुरंत बाद क्रीज पर चलते हुए नीचे बैठ जाता है और फिर सीने में हुए दर्द के चलते वह लेट जाता है।

इस दर्दनाक घटना ने अन्य खिलाड़ियों एवं दर्शकों को भीतर तक झकझोर कर रख दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top