बंदरों की लड़ाई से बेहाल हनुमानगढ़ आश्रम का गिरा छज्जा- चली गई....

अयोध्या। बंदरों की लड़ाई से बुरी तरह बेहाल हुआ हनुमानगढ़ी आश्रम का छज्जा अचानक से भरभराकर नीचे आ गिरा। मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है, घायल हुए दो अन्य को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की मौजूदगी के दौरान हुई आश्रम का छज्जा गिरने की घटना से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री दफ्तर के प्रमुख सचिव शक्ति दास हनुमानगढ़ी आने वाले थे।
इस दौरान हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन चल रहा था और इसी बीच बंदरों की उछल कूद के दौरान संगरिया पट्टी के निकट आश्रम का छज्जा अचानक से भरभराकर गिर पड़ा।
घटना के समय छज्जे के नीचे अयोध्या के कश्मीरी मोहल्ला निवासी अंश, काली पहाड़ी महोबा निवासी रामकरण एवं मध्य प्रदेश के रीवा निवासी भोला बैठे हुए थे जो मलबे के नीचे दब गए।
हादसा होते ही मौके पर मची अफरा तफरी के बीच हनुमानगढ़ी के निकास द्वार पर ड्यूटी कर रहे थाना राम जन्म भूमि के प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल हुए लोगों को श्री राम अस्पताल पहुंचाया, जहां भोले की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल वहां से मलबे को हटाकर मरम्मत का काम शुरू करा दिया।