मेले में तांडव करते करते मंच पर बैठे शिव बने कलाकार फिर नहीं उठ सके

मेले में तांडव करते करते मंच पर बैठे शिव बने कलाकार फिर नहीं उठ सके

कुशीनगर। डोल मेले के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रैक्टर ट्रॉली पर निकाली जा रही झांकी में डीजे पर डांस कर रहा कलाकार थककर ट्रॉली पर लगे लोहे के पाइप पर बैठ गया। इसी दौरान लगे करंट के जोर के झटके से बेहोश हुआ कलाकार गिर गया और उसके प्राण पखेरू उड़ गए।

कुशीनगर जनपद के तमकुही राज कस्बे में आयोजित किये जा रहे डोल मेले में बुधवार की रात हुए एक बड़े हादसे में शिव बने कलाकार की जान चली गई है।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज अखाड़ा की ट्रैक्टर ट्रॉली पर निकाली जा रही झांकी में शिव बना कलाकार तांडव करते-करते अचानक थककर ट्रॉली पर लगे लोहे के पाइप पर बैठ जाता है।

इसी दौरान पाइप में दौड़े करंट की चपेट में आकर कलाकार बेहोश होकर गिर जाता है। मंच पर मौजूद सहयोगी कलाकार उसे करंट से छुड़ाने का प्रयास करते हैं।

सूचना पर मेले में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर कलाकार को हॉस्पिटल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने कलाकार को मृत घोषित कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top