अचानक हुए धमाकों से बुरी तरह सहमा इलाका- टायर फटने से पुल पर लगा जाम

अचानक हुए धमाकों से बुरी तरह सहमा इलाका- टायर फटने से पुल पर लगा जाम

बहराइच। घाघरा नदी के पुल पर हुई टायर फटने की घटना में गोंडा से चलकर लखनऊ जा रहे ओवरलोडेड ट्रक के पिछले दोनों टायर अचानक जोरदार धमाके के साथ फट गए। ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए बेकाबू हुए ट्रक को नियंत्रित कर लिया। टायर फटने से सड़क पर खड़े हुए ट्रक की वजह से जाम लग गया।

बृहस्पतिवार को गोंडा से चल कर उत्तर प्रदेश की राजधानी जा रहा ओवरलोडेड ट्रक बहराइच के जरवलपुर क्षेत्र में घाघरा घाट पुल के ऊपर पहुंचते ही अत्यधिक वजन की वजह से बुरी तरह कराहने लगा।

इसी दौरान ट्रक के पिछले दो टायर जोरदार धमाके की आवाज के साथ फट गए। टायर फटने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए, गनीमत इस बात की रही कि ड्राइवर ने समझदारी से काम लेते हुए बेकाबू हुए ट्रक को अपने नियंत्रण में कर लिया।

घटना के बाद पुल के ऊपर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कड़ी मेहनत की। दोनों तरफ से एक-एक करके गाड़ियों को जाम से निकाला गया।

तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।

Next Story
epmty
epmty
Top