ट्रक पलटने से बाईपास पर ही सजी सेब की मंडी-कश्मीर से बिहार जा रहा..

ट्रक पलटने से बाईपास पर ही सजी सेब की मंडी-कश्मीर से बिहार जा रहा..

हापुड। कश्मीर से सेब लादकर बिहार जा रहा ट्रक बाईपास पर बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलट गया, जिससे ट्रक में भरे सेब सड़क पर बिखर गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवस्था बनाकर यातायात को सुचारु कराया।

बुधवार को जम्मू कश्मीर के फखरपुर जनपद से ड्राइवर एजाज अहमद अपने ट्रक में सेब लादकर बिहार जा रहा था। हापुड़ में मेरठ बाईपास के नजदीक पहुंचते ही अचानक ट्रक का स्टेरिंग लॉक हो गया, जिससे ड्राइवर ट्रक के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा।


परिणाम स्वरूप बेकाबू हुआ ट्रक हाईवे पर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर को चोटे आई, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटे ट्रक को रास्ते से हटवा कर साइड में खड़ा कराया।

सड़क पर सेब बिखरने की वजह से बाईपास पर कुछ समय के लिए जाम की कंडीशन बन गई, पुलिस ने तत्परता से ट्रक को हटवा कर और सेब को एक तरफ कराकर यातायात को नॉर्मल किया।

Next Story
epmty
epmty
Top