सड़क पर जा रही एंबुलेंस बेकाबू हो कर गहरी खाई में गिरी-गाड़ियां भी दबी

सड़क पर जा रही एंबुलेंस बेकाबू हो कर गहरी खाई में गिरी-गाड़ियां भी दबी

मंडी। किरतपुर- मनाली फोरलेन पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त सड़क से होकर गुजर रही एंबुलेंस अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि गाड़ी ब्यास नदी में समाने से कुछ दूर पहले ही अटक गई। हादसे में घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को किरतपुर- मनाली फोरलेन पर मंडी के झलोगी के पास उस समय एक बड़ा हादसा टल गया, जब क्षतिग्रस्त सड़क से होकर जा रही एंबुलेंस अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत इस बात की रही कि एंबुलेंस ब्यास नदी में समाने से कुछ दूर पहले ही पत्थरों में अटककर रुक गई।

एम्बुलेंस कुल्लू से मरीज को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाकर वापस लौट रही थी, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त एंबुलेंस के भीतर कोई मरीज या अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था।

हदसे मैं घायल हुए ड्राइवर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जैसे ही एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हिस्से से होकर गुजरी उसी समय ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और एंबुलेंस सड़क से लुढ़कते हुए खाई में जा गिरी।

रास्ते में अटकी एम्बुलेंस को देखकर आसपास से गुजर रहे अन्य गाड़ी चालकों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी।

उधर शिमला में हुई लैंडस्लाइड की घटना में कई गाड़ियां मलबे के नीचे दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top