बैकफुट पर आए एक्टर ने एक्ट्रेस से मांगी माफी- एक्ट्रेस बोली जय श्रीराम

बैकफुट पर आए एक्टर ने एक्ट्रेस से मांगी माफी- एक्ट्रेस बोली जय श्रीराम

पानीपत। सोशल मीडिया समेत अन्य संचार माध्यमों पर मचे बवाल के बाद बैक फुट पर आए भोजपुरी एक्टर ने कमर छूने के मामले को लेकर एक्ट्रेस से माफी मांगी है, अपनी सफाई में एक्टर ने कहा है कि मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था, इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई है तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

रविवार को भोजपुरी स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि की कमर छूने के मामले को लेकर सोशल मीडिया समेत अन्य सभी संचार माध्यमों पर मचे बवाल के बाद अब माफी मांगी है।

अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पवन सिंह ने लिखा है कि अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया, मुझे इस बात की जानकारी हुई तो बहुत बुरा लगा, क्योंकि मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था। वह इसलिए कि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई है तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

उधर कमर छूने के मामले को लेकर आपत्ति जताने वाली एक्ट्रेस अंजली ने अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर पवन सिंह की माफी का स्टेटस लगाते हुए लिखा है कि पवन जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है, वह मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट है। इसलिए मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस मामले को अब और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं, जय श्री राम।

Next Story
epmty
epmty
Top