दिखाई थार की हनक- हॉर्न बजाने से मना करने पर गार्ड पर चढ़ाई गाड़ी

दिखाई थार की हनक- हॉर्न बजाने से मना करने पर गार्ड पर चढ़ाई गाड़ी

नई दिल्ली। थार में सवार होकर जा रहे युवक ने अपने पास महंगी गाड़ी होना दिखाने के लिए बिना वजह हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड ने जब उसे तेज आवाज में हॉर्न बनाने से मना किया तो थार की हनक में पागल हुए युवक ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। दोनों पैर फ्रैक्चर होने की वजह से गार्ड को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को हुई हनक दिखाने की घटना के अंतर्गत एयरपोर्ट से ड्यूटी करने के बाद वापिस घर लौट रहे सुरक्षा गार्ड राजीव कुमार को थार सवार युवक ने केवल इसलिए कुचल दिया क्योंकि गार्ड ने उसे तेज हाॅर्न बजाने से मना किया था।

थार में सवार युवक ने अपने पास महंगी और लग्जरी गाड़ी होने की हनक दिखाते हुए हॉर्न बजाना बंद करने की बजाय गार्ड के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। गाड़ी के नीचे कुचले जाने की वजह से गार्डन के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने दबंगता के इस मामले को अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मामला संज्ञान में आते ही सक्रिय हुई दिल्ली पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही थार से गार्ड को कुचलने वाले विजय को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर का केस दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top