थार ने टक्कर मार 3 बाइक हाईवे पर लुढ़काई- महिला समेत 4 की मौत

थार ने टक्कर मार 3 बाइक हाईवे पर लुढ़काई- महिला समेत 4 की मौत

जयपुर। बेलगाम होकर दौड़ रही तेज रफ्तार थार ने सिलसिलेवार टक्कर मारकर अलग-अलग तीन बाईकों पर सवार लोगों को हाईवे पर लुढका दिया। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए तीन अन्य लोग अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं।

बुधवार की सवेरे जयपुर में नेशनल हाईवे -52 पर चोमू इलाके में रामपुर पुलिया पर हुए बड़े हादसे में जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग अलग-अलग बाईको पर सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे।


इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई दौड़ती आई थार ने बेकाबू होकर इन तीनों बाईकों में टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए छह लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

चोमू के अस्पताल से जयपुर रैफर किए गए घायलों को जब हायर सेंटर ले जाया जा रहा था तो इस दौरान एक महिला समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोग अस्पताल में एडमिट किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top