ठाकरे के गुर्गों की गुंडागर्दी जारी- अब ऑटो ड्राइवर पर उतारा नजला

ठाकरे के गुर्गों की गुंडागर्दी जारी- अब ऑटो ड्राइवर पर उतारा नजला

ठाणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के गुर्गों ने अपनी गुंडागर्दी को जारी रखते हुए अब हिंदी भाषी रिक्शा ड्राइवर को अपना निशाना बनाते हुए उसके ऊपर अपना नजला उतारा है। मराठी युवक से झगड़ा होने पर मनसे के गुंडों ने ड्राइवर से माफी मंगवाई है।

महाराष्ट्र के ठाणे में खुलेआम गुंडागर्दी उतार रहे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के चीफ सुप्रीमो राज ठाकरे के गुर्गों का अब एक नया कारनामा सामने आया है। जनपद में हिंदी भाषी ड्राइवर का एक मराठी पैसेंजर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते मारपीट तक नौबत पहुंच गई थी।

इस विवाद में अपनी टांग फंसाते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने भिवंडी नगर अध्यक्ष मनोज गुलवी की अगुवाई में हिंदी भाषा ड्राइवर को माफी मांगने पर मजबूर किया और धमकी दे डाली कि अगर आगे से किसी मराठी युवक को छूने की कोशिश की तो देख लेना हाथ कहां तक जाएगा?

उल्लेखनीय कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने ही पिछले दिनों ठाणे में गुजराती दुकानदार से मारपीट की थी। 30 जून को हुई यह मारपीट की घटना दुकानदार के मराठी नहीं बोलने पर अंजाम दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top