ट्रेन में आतंकवादी और बम- मचा चौतरफा हड़कंप- खंगाला ट्रेन का कोना कोना

ट्रेन में आतंकवादी और बम- मचा चौतरफा हड़कंप- खंगाला ट्रेन का कोना कोना

अलीगढ़। विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकवादी और बम होने की सूचना से चौतरफा मचे हड़कंप के बीच दौड़ी दौड़ी स्टेशन पर पहुंची पुलिस की टीमों ने ट्रेन को रुकवा कर उसका कोना-कोना खंगाला। कुछ भी नहीं मिलने पर ट्रेन को आनंद विहार की तरफ रवाना किया गया।

रविवार को बिहार के भागलपुर से पैसेंजर लेकर राजधानी दिल्ली के आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में सवेरे के समय आतंकवादी और बम की सूचना मिलने के बाद बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दौड़ी दौड़ी पहुंची पुलिस फोर्स ने ट्रेन को रुकवाकर उसका कोना कोना खंगाला। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी, आरपीएफ एवं सीआईबी के अधिकारियों एवं जवानों तथा डॉग स्क्वायड द्वारा ट्रेन की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की गई। तकरीबन 1 घंटे तक ट्रेन में चले तलाशी अभियान में कुछ भी नहीं मिलने पर रेलगाड़ी को आनंद विहार की तरफ रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि विक्रमशिला एक्सप्रेस में आतंकवादी और बम होने की सूचना एक व्यक्ति द्वारा इटावा जीआरपी को दी गई थी। ट्रेन की जांच में कुछ भी नहीं मिलने पर अब सूचना देने वाले व्यक्ति के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लोकेशन की जानकारी पर पता चला है कि सूचना देने वाले ने इटावा जसवंत नगर से फोन करने के बाद अपने मोबाइल को बंद कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top