आतंकी फंडिंग मामला-संदिग्धों के ठिकानों पर ED एवं ATS की छापेमारी

आतंकी फंडिंग मामला-संदिग्धों के ठिकानों पर ED एवं ATS की छापेमारी
  • whatsapp
  • Telegram

ठाणे। आतंकियों को फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय और महाराष्ट्र एटीएस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाने में संदिग्धों के घरों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। घरों की तलाशी ले रही टीमें संदिग्ध पैसों के लेनदेन की जांच कर रही है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय एवं महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते की ओर से संदिग्ध आतंकवादी फंडिंग के मामले में ठाणे जनपद के पडघा गांव में संयुक्त छापामार कार्यवाही करते हुए कई संदिग्ध के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि भिवंडी के पडघा में सवेरे से शुरू हुआ छापामार कार्रवाई का काम लगातार चल रहा है, कई संदिग्धों के घरों की तलाशी लेते हुए ED द्वारा संदिग्ध पैसों के लेनदेन की जांच की जा रही है।

छापामार कार्रवाई में शामिल अधिकारी की ओर से बताया गया है कि इस दौरान ATC केंद्रीय जांच एजेंसी का सहयोग कर रही है। उल्लेखनीय है कि एटीएस ने ठाणे पुलिस ग्रामीण के साथ मिलकर इस साल के जून महीने में पडघा के बोरीवली में 22 लोगों के घरों पर छापा मार कार्यवाही कर की गई थी।

छापामार कार्रवाई के दौरान स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन और अन्य संदिग्ध तथा प्रतिबंध संगठन के समर्थक लोगों के घर तलाशें गए थे।


Next Story
epmty
epmty
Top