साइकिल गोदाम में लगी भयंकर आग- छह लोगों को जिंदा जलने से...

साइकिल गोदाम में लगी भयंकर आग- छह लोगों को जिंदा जलने से...

फर्रुखाबाद। बिजली के खंभे से गिरी चिंगारी से बाइक में लगी आग ने साइकिल गोदाम को जलाकर खाक कर दिया है। दूसरी मंजिल तक पहुंची आग में फंसे छह लोगों को जिंदा जलने से बचा लिया गया है। इस दौरान हुए धमाकों से आसपास के लोग भीतर तक दहल उठे।

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात हुई आग लगने की घटना में बिजली के खंभे के नीचे खड़ी बाइक में तारों से निकली चिंगारी से आग लग गई। बाइक को अपनी चपेट में लेने वाली आग तेजी से फैलते हुए नजदीक के साइकिल गोदाम तक पहुंच गई।


गोदाम में इनवर्टर और बैटरी रखी हुई थी, आग की चपेट में आकर उनके फट जाने से आग ने और भयंकर रूप अख्तियार कर लिया, जिसके चलते बुरी तरह से भड़क रही आग की लपटें ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गई।

दूसरी मंजिल पर स्थित लॉज में आधा दर्जन लोग सो रहे थे, जैसे ही आग उपरी मंजिल तक पहुंची वैसे ही सक्रिय हुए स्थानीय लोगों ने किसी तरह उन्हें आग में जिंदा जलने से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पड़ोस के लोगों ने सबमर्सिबल पंप के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, पानी कम पड़ने पर दमकल की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया।

उधर आग की भयानकता को देखते हुए फतेहगढ़ पुलिस में आसपास का रास्ता बंद कर यातायात को वैकल्पिक मार्ग से मोड़ दिया था। घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए हैं। आग से लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top