सफर में पैसे की टेंशन खत्म- ट्रैक पर दौड़ी देश की पहली ATM वाली ट्रेन

सफर में पैसे की टेंशन खत्म- ट्रैक पर दौड़ी देश की पहली ATM वाली ट्रेन

मुंबई। सफर के दौरान उत्पन्न होने वाली पैसे टेंशन को खत्म करने के लिए मुंबई- मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम मशीन लगाई गई है, जिसके चलते पंचवटी एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन बन गई है जिसमें यात्रियों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा हासिल हो सकेगी।


भारतीय रेलवे के इन्नोवेटिव एंड नॉन गैर रेवेन्यू आईडियाज स्कीम के अंतर्गत मुंबई- मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम मशीन लगाई गई है, जिसके चलते पंचवटी एक्सप्रेस देश की अब ऐसी पहली रेलगाड़ी बन गई है जिसमें यात्रियों को पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी।

ट्रेन में एटीएम मशीन एसी कोच में स्थापित की गई है, इसका पायलट रन भी पूरा कर लिया गया है। अब पैसेंजर ट्रेन में जर्नी करते हुए नगदी भी निकाल सकेंगे।

इस सुविधा से ऐसे लोगों को खास तौर पर फायदा मिलेगा जिन्हें सफर के दौरान पैसे की दिक्कत पैदा हो जाती है। यह एटीएम मशीन भुसावल रेलवे मंडल तथा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र की साझेदारी से स्थापित की गई है।

हालांकि ट्रायल रन के दौरान इगतपुरी से कसारा के बीच कुछ स्थानों पर नेटवर्क की थोड़ी दिक्कत देखी गई है लेकिन पूरे सफर के दौरान एटीएम मशीन में अच्छी तरह काम किया और वह पैसे निकालकर देती रही।

Next Story
epmty
epmty
Top