नारकंडा के पास खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर- 32 लोगों में से 17 रेफर

नारकंडा के पास खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर- 32 लोगों में से 17 रेफर

शिमला। टूरिस्टों को लेकर जा रहा टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होने के बाद किनारे स्थित खाई में जाकर गिर गया, हादसा होते की मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीमों ने टेंपो के साथ गिरे 32 लोगों को खाई में से निकालकर अस्पताल में एडमिट कराया, जिनमें से 17 व्यक्ति हायर सेंटर रेफर किए गए है।

हिमाचल प्रदेश के नारकंडा के पास हुए हादसे में टेंपो ट्रैवलर सवार लोग रियांग पियो से चलकर नेपाल जा रहे थे, जिस समय सवारियों से भरा यह टेंपो ट्रैवलर नारकंडा के पास पहुंचा तो उसी समय बेकाबू हुआ ट्रैवलर खाई में जा गिरा।


स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर टेंपो के साथ गिरे 32 लोगों को बाहर निकाला, घायल हुए मिले 29 लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराए गए। जिनमें से 17 घायल हायर सेंटर के लिए रेफर किए गए हैं।

कुमार सेन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए टेंपो ड्राइवर राजकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खून और पेशाब के सैंपल भी लिए है जिससे इस बात का पता चल सके कि चालक नशे में था अथवा नहीं?

हादसे की जानकारी मिलते ही डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने अस्पताल पहुंचकर घायल हुए लोगों का हाल-चाल जाना है।

Next Story
epmty
epmty
Top