ट्रक की टक्कर से उड़े टेंपो के परखच्चे-2 लोगों की मौत-1 के उड़े चिथड़े

सुल्तानपुर। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि एक व्यक्ति का शव सड़क पर चिथड़े-चिथड़े हो गया।
सुल्तानपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र के कलान चौराहे पर हुए हादसे में आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के गालीपुर गांव का रहने वाला विशाल तिवारी अपने साथी श्रीनाथ के साथ टेंपो में सवार होकर जा रहा था।

इसी दौरान शाहगंज से अंबेडकर नगर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनके टेंपो में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि टेंपो में सवार विशाल और श्रीनाथ झटका लगता ही बाहर गिर गए और श्रीनाथ का शव सड़क पर ही चिथड़े-चिथड़े हो गया। इस हादसे में विशाल को गंभीर चोट आई। जब उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना से गुस्साए लोगों ने शाहगंज मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हादसा करके भागे ट्रक को पकड़ लिया।
मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अखंड नगर और पवई पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है।