लालू परिवार से बेदखल तेज प्रताप को मिला- बड़े पापा बनने का सौभाग्य

पटना। प्रेमिका को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ लाल यादव के परिवार से बर्खास्तगी का फरमान जारी होते ही तेज प्रताप को बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला है। सोशल मीडिया पोस्ट पर तेज प्रताप ने इसके लिए अपने छोटे भाई एवं उसकी पत्नी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल से 6 साल के लिए और लालू यादव परिवार से बाहर किए गए तेज प्रताप ने एक्स पर लिखा है कि श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से पुत्र रत्न की प्राप्ति पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं प्यार।
उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो एवं वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को अपने परिवार और पार्टी से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है।