वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान- इन्हें बनाया वाइस कैप्टन

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान- इन्हें बनाया वाइस कैप्टन

नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगले महीने यानी अक्टूबर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शुभमन गिल की अगुवाई में उतरने वाली टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा वाइस कैप्टन होंगे।

बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए शुभमन गिल को एक बार फिर से टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया के वाइस कैप्टन के रूप में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तैनाती की गई है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर को खेले जाने वाले सीरीज के पहले मैच से इसका आगाज होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

टीम इंडिया में शुभमन गिल कप्तान, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, विकेटकीपर ध्रुव जुरैल, उप कप्तान रविंद्र जडेजा, ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑल राउंडर अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, विकेटकीपर आर जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top