राष्ट्रपिता पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित

राष्ट्रपिता पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला शिक्षक निलंबित

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने बताया कि विकास खण्ड करहल के प्राथमिक विद्यालय तरोलिया में तैनात शिक्षक शुभम तिवारी ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था,जिसमें वह कविता पढ़कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक बातें बोल रहा था।

शिक्षक ने वायरल इस वीडियो में लोगों से अपील की,कि इसे सभी लोग शेयर करें। शुभम तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top