डिप्टी सीएम के आवास पर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का हंगामा

डिप्टी सीएम के आवास पर शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का हंगामा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आवास पर पहुंचने के लिए हंगामा और नारेबाजी की। अभ्यर्थी आज डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे।

मंगलवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन और हंगामा जारी है। सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के आवास का घेराव करने वाले शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी आज डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के आवास को घेरने के लिए पहुंचे थे।


इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने पहले से ही फील्डिंग सजा ली थी और मौके पर पहुंच कर डिप्टी चीफ मिनिस्टर के आवास की तरफ जा रहे अभ्यर्थियों को बैरिकेडिंग कर उपमुख्यमंत्री के आवास से पहले ही रोक लिया।


इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ नोंक-झोंक भी हुई। पुलिस सभी शिक्षक अभ्यर्थियों को जबरदस्ती बस में भरकर इको पार्क में ले गई। अभ्यर्थी बोले कि दलितों के साथ सरकार न्याय करें और उन्हें कीड़े मकोड़े ने समझे।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top