13 साल के छात्र को लेकर भागी टीचर लगी हाथ- बोली मेरे गर्भ में पल रहे..

13 साल के छात्र को लेकर भागी टीचर लगी हाथ- बोली मेरे गर्भ में पल रहे..

सूरत। ट्यूशन पढ़ने के लिए निकले 13 साल के स्टूडेंट को भगाकर ले गई ट्यूशन टीचर निरंतर दौड़ धूप के बाद पुलिस के हाथ लग गई है। पूछताछ में टीचर ने पुलिस को दी चौंकाने वाली जानकारी में बताया है कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है।

गुजरात पुलिस ने सूरत शहर में 13 साल के स्टूडेंट को पिछले दिनों भगाकर ले गई 23 साल की ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।


पूछताछ किए जाने जाने पर अरेस्ट की गई टीचर ने बताया है कि वह स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है और उसके पेट में पल रहा 5 महीने का गर्भ इसी का है। इसी वजह से वह स्टूडेंट को लेकर भाग निकली थी।

उधर ट्यूशन टीचर के साथ गए बच्चे ने भी कई मर्तबा टीचर के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल कर ली है। इस बीच ट्यूशन टीचर के साथ अरेस्ट किए गए बच्चे की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह पिता बनने में सक्षम है।

पुलिस अब अजन्मे बच्चे और छात्र का डीएनए टेस्ट कराएगी। पुलिस ने फिलहाल टीचर के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के साथ पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top