बच्ची से एक सैकड़ा उठक बैठक लगवाने वाली टीचर गिरफ्तार- देरी से..

बच्ची से एक सैकड़ा उठक बैठक लगवाने वाली टीचर गिरफ्तार- देरी से..
  • whatsapp
  • Telegram

पालघर। तकरीबन 10 मिनट की देरी से स्कूल पहुंची बच्ची को सौ उठक बैठक लगाने की सजा देकर छात्रा को मौत के मुंह तक पहुंचने वाली टीचर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। उठक बैठक लगाने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी।

बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के पालघर जनपद में छठी क्लास की छात्रा काजल की मौत के मामले में पुलिस ने स्कूल की महिला टीचर ममता यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को तकरीबन 10 मिनट की देरी से आने पर टीचर ने बच्ची को एक सैकड़ा उठक बैठक लगाने की सजा दी थी। इससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी और 5 दिन बाद 13 नवंबर को ट्रीटमेंट के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया था।

घटना के बाद BEO ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। बच्ची की मौत के बाद स्थानीय लोगों के साथ मनसे कार्य कर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने टीचर के खिलाफ गैर इरादतन मर्डर का मामला दर्ज किया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top