केमिकल भरा टैंकर पलटा-कार सवार दो कारोबारी जिंदा जले- खाटू श्याम..

केमिकल भरा टैंकर पलटा-कार सवार दो कारोबारी जिंदा जले- खाटू श्याम..
  • whatsapp
  • Telegram

रेवाड़ी। केमिकल लेकर जा रहा टैंकर बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, जिससे टैंकर में आग लग गई। आग की चपेट में पीछे चल रही कार भी आ गई, जिससे कार में सवार चार में से दो कारोबारी की जिंदा जलने से मौत हो गई है, गंभीर हालत में दो कारोबारियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में दुकान करने वाले कारोबारी आशु, मोनू, ऋषि अरोड़ा और सुमित गोयल सोमवार की रात अपनी गाड़ी में सवार होकर राजस्थान के सीकर में भगवान खाटू श्याम के दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे।


दिल्ली-जयपुर मार्ग से होते हुए खाटू श्याम जा रहे लोग जब रेवाड़ी के बनीपुर चौक के पास पहुंचे तो दिल्ली से जयपुर आ रहा केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू हो गया, हालांकि ड्राइवर ने उसे संभालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नियंत्रण में नहीं आ सका।

टैंकर के सड़क पर पलटने के बाद उसमें भरा केमिकल बाहर आ गया और उसमें तुरंत आग भड़क उठी, आग इतनी भयंकर थी कि टैंकर के पीछे चल रहे कारोबारियों की कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कार आग में धूं धूं करके जलने लगी।


हादसा होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आसपास के लोगों की मदद से जलती कार में फंसे सभी चार लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने आशु एवं मोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि ऋषि अरोड़ा और सुमित गोयल को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में एडमिट कर उनका इलाज किया जा रहा है।

उधर टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए पुलिस ने कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे 48 पर यातायात को रोक दिया, जिससे अन्य गाड़ियां टैंकर में लगी आग की चपेट में नहीं आ सके। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी टैंकर में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top