कमिश्नर दफ्तर में किसानों के साथ बातचीत बेनतीजा खत्म- धरना जारी

कमिश्नर दफ्तर में किसानों के साथ बातचीत बेनतीजा खत्म- धरना जारी

मेरठ। स्मार्ट मीटर के विरोध के अलावा अन्य समस्याओं के निदान की बाबत कमिश्नर दफ्तर में किसानों के साथ बातचीत के लिए बुलाई गई पहले दौर की बैठक बगैर नतीजे के खत्म हो गई है। प्रशासन की ओर से डिमांड नहीं मानने पर किसानों ने अपने धरने को जारी रखने का ऐलान किया है।

मंगलवार को कमिश्नरी दफ्तर पर बीते दिन शुरू किया गया भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन निरंतर जारी है। सवेरे के समय किसानों को बातचीत के लिए कमिश्नर की ओर से बुलाया गया था।


कमिश्नर दफ्तर पर किसानों के प्रतिनिधि मंडल में शामिल 20 लोग अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए पहुंचे थे, लेकिन कमिश्नर बैठक में शामिल होने को नहीं पहुंचे।

जिलाधिकारी बीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया, नगर आयुक्त सौरव गंगवार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दो घंटे तक किसानों की बैठक चली।

मीटिंग के बाद किसानों की ओर से कहा गया है कि अधिकारियों ने हमारी मांगों को नहीं माना है। प्रशासन का यह रवैया तानाशाह पूर्ण है। किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा है कि हम अपने धरना प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

इसके बाद तकरीबन ढाई सौ किसान कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना देकर बैठ गए। उन्होंने यहीं पर खाना बनाकर खाया और फिर दूसरे दौर की बातचीत शुरू हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top