पाकिस्तानी स्ट्राइक का तालिबानी जवाब- 15 सैनिक हलाक

नई दिल्ली। राजधानी काबुल समेत अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तान की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के तालिबानी जवाब में कम से कम पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया गया है। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री इधर भारत में मौजूद थे, उधर अफगानिस्तान के सैनिकों ने हेलमंद प्रांत में कई पाकिस्तानी पोस्ट पर अपना कब्जा कर लिया।
भारत और अफगानिस्तान की बढ़ती हुई नजदीकी को देखते हुए बुरी तरह से बौखलाए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा के दौरान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सहित सीमावर्ती इलाकों में एयर स्ट्राइक कर दी।
तालिबान ने भी बीती रात पाकिस्तान की इस हिमाकत का मुंह तोड़ जवाब देते हुए हेलमंद प्रांत में हमला कर कम से कम 15 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर मौत की नींद सुला दिया है। इसके अलावा कई पाकिस्तानी पोस्ट पर भी तालिबानी सैनिकों ने अपना कब्जा कर लिया है। इसके अलावा बॉर्डर से सटे कई प्रांतों में हिंसा की घटना की खबर मिल रही है।
रविवार को हेलमंद प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता मावलावी मोहम्मद कासिम रियाज ने कहा है कि बहरामपुर में डूरंड लाइन के पास रात को चलाएंगे ऑपरेशन में अफगानिस्तान के सैनिकों ने कम से कम 15 पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी पोस्ट पर कब्जा करने के साथ ही अफगानी सैनिकों द्वारा बड़ी मात्रा में गोला बारूद और हथियार भी उठा लिए गए हैं। उधर हेलमंद, कंधार, जाबुल, पाकटिका, पाकटिया खोस्त, नांगरहार और कुनार में तालिबानी सैनिकों ने पाकिस्तान आर्मी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।