डिवाइडर पार कर ओमनी से टकराई स्विफ्ट- कार में लगी में 2 जिंदा जले

इंदौर। सड़क पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही स्विफ्ट बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में पहुंचकर ओमनी से टकरा गई। टक्कर के बाद स्विफ्ट में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से दो व्यक्ति स्विफ्ट में लगी आग में फंसकर जिंदा जल गए हैं।
इंदौर के महूं में हुए बड़े हादसे में राऊ- खलघाट फोरलेन हाईवे पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही स्विफ्ट कार बेकाबू होने के बाद डिवाइडर को पार कर गई।

बुधवार की देर रात हुए इस हादसे में डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में पहुंची स्विफ्ट सामने से आ रही ओमनी कार से टकरा गई, यह हादसा इतना भयंकर था कि ओमनी से हुई टक्कर के बाद स्विफ्ट में भयंकर आग लग गई, जिससे दो लोग गाड़ी में ही फंसे रह गए और वह जिंदा ही जल गए।
उधर ओमनी कार में सवार दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायर कर्मियों ने आग बुझाने की गाड़ी की मदद से स्विफ्ट में लगी आग पर काबू पाते हुए उसमे जिंदा जले दो लोगों के शव बाहर निकाले हैं।
पुलिस ने चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, स्विफ्ट कार में जिंदा जलकर मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान रविंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी धामनोद के रूप में हुई है जबकि दूसरे का नाम पता ज्ञात करने का पुलिस प्रयास कर रही है।