कैंटर में घुसी स्विफ्ट के पूरे परखच्चे-4 दोस्तों की मौत-दूर तक बिखरे..

कैंटर में घुसी स्विफ्ट के पूरे परखच्चे-4 दोस्तों की मौत-दूर तक बिखरे..
  • whatsapp
  • Telegram

शामली। पानीपत- खटीमा हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेजी के साथ दौड़ रही स्विफ्ट कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि स्विफ्ट पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमे बैठे चार दोस्तों की मौत हो गई। गाड़ी के टुकड़े सड़क पर दूर तक बिखर गए थे।

जनपद शामली के पानीपत- खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के नजदीक बुटराडा गांव के पास हुए हादसे में हरियाणा के सोनीपत जनपद के बरोदा गांव के रहने वाले चार दोस्त उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे थे।


तेजी के साथ सड़क पर फर्राटा भरते हुए शुक्रवार को आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे बुटराडा गांव के पास पहुंचते ही स्विफ्ट कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर में जाकर घुस गई, हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर होते ही जोरदार धमाका हुआ और कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और गाड़ी की छत गायब हो गई तथा उसके टुकड़े सड़क पर दूर तक तकरीबन 100 मीटर तक बिखर गए।


गाड़ी चला रहे युवक के सीने में गाड़ी का स्टेरिंग घुस गया, चारों दोस्तों की मौके पर एक कार में फंसकर मौत हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर की सहायता से गाड़ी को काटकर चारों दोस्तों की लाशों को निकाला।


हादसे की भयंकरता इसी से जानी जा सकती है कि कैंटर के भी टुकड़े हो गए, केबिन क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ कैंटर के पिछले पहिए भी अलग हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top