आजम से मिलने रवाना हुए स्वामी प्रसाद ने मचाई राजनीतिक हलचल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज रामपुर का रूख करते हुए राजनीतिक इलाकों में हलचल मचा दी है। रामपुर के लिए रवाना होने से पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आजम से होने वाली मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया है।
शनिवार को अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने जेल से रिहा होकर आए मोहम्मद आजम खान से मिलने के लिए रामपुर का रुख किया है।
रामपुर रवाना होने से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मोहम्मद आजम खान से उनकी यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट होगी। हमारी मुलाकात कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है, क्योंकि मोहम्मद आजम खान एक वरिष्ठ नेता है और उनसे मुलाकात होना मेरा सौभाग्य है।
उधर स्वामी प्रसाद मौर्य के रामपुर पहुंचकर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान से मिलन को कई राजनीतिक विश्लेषक भविष्य के संभावित सियासी गठजोड़ से जोड़कर देख रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 8 अक्टूबर को रामपुर पहुंचकर मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की थी, जिसकी अभी तक राजनीतिक हल्का में चर्चा चल रही है और इस मुलाकात को लेकर रामपुर सांसद अभी तक मुखर है।