खाई में फंसी एक्सयूवी अंदर से हुई लॉक- पुलिस को फोन कर बुलाया

चमोली। बद्रीनाथ के दर्शन पूजन को हरियाणा से पहुंचे चार दोस्तों की महिंद्रा एक्सयूवी अचानक बेकाबू होकर सड़क से फिसलते हुए खाई में लटक गई। इसी दौरान गाड़ी अंदर से लॉक हो गई, तकरीबन आधे घंटे तक बाहर नहीं निकल सके युवको में से एक ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक खोलकर उनकी जान बचाई।
चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे में हरियाणा से बद्रीनाथ के दर्शन पूजन को पहुंचे चार दोस्तों की महिंद्र एक्सयूवी गाड़ी अचानक बेकाबू होने के बाद सड़क से फिसल कर किनारे स्थित खाई में लटक गई।

एक्सयूवी के खाई के किनारे लटकने के साथ की गाड़ी अंदर से लॉक हो गई, जिसके चलते भीतर मौजूद चार दोस्त बाहर नहीं निकल सके। किसी तरह हिम्मत बटोर कर गाड़ी के अंदर मौजूद एक युवक ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी।
तकरीबन आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। मौके पर क्रेन बुलाकर खाई में फंसी गाड़ी को बाहर निकाला गया।
थाना बद्रीनाथ SHO नवनीत भंडारी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और बताया कि सभी यात्री ठीक है।