सतलुज का बांध टूटने के कगार पर-सेना एवं NDRF तैनात- गांव में हाई अलर्ट

चंडीगढ़। पंजाब के भीतर आई बाढ़ का खतरा अब लुधियाना में भी खड़ा हो गया है, सतलुज का बांध टूटने के कगार पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। 14 गांव में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को लुधियाना ईस्ट के इलाके में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बताया जा रहा है कि सतलुज नदी पर गांव ससराली के पास स्थित बांध किसी भी वक्त टूट सकता है। क्योंकि बृहस्पतिवार को सतलुज के तेज बहाव से बांध और नदी के बीच की मिट्टी कटकर दूर चली गई थी।

हालातों को देते हुए बांध के पास सेना और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है। हालात संभालने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और डीसी हिमांशु जैन खुद नंगे पैर बांध पर बैठे हैं।
बांध टूटने के बाद पानी को शहर की तरफ जाने से रोकने के लिए उसके 500 मीटर की दूरी पर 10 फीट ऊंचा रिंग बांध बनाया जा रहा है, ताकि पानी के तेज बहाव को तुरंत रोका जा सके।
बताया जा रहा है कि अगर ससराली बांध टूटा तो लुधियाना के 14 गांव में बाढ़ आ सकती है, जिसके चलते इन गांव में रहने वाले लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।