एयरपोर्ट पर लगा संदिग्ध हाथ- इंडियन मुजाहिदीन का मिला आई कार्ड

एयरपोर्ट पर लगा संदिग्ध हाथ- इंडियन मुजाहिदीन का मिला आई कार्ड

पटना। एयरपोर्ट पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तलाशी लिए जाने पर पकड़े गए युवक के पास से इंडियन आर्मी का फर्जी आई कार्ड और इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित आई कार्ड समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

पटना हवाई अड्डे के पास संदिग्ध अवस्था में सवेरे के समय घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने अपनी पहचान वैशाली के रहने वाले शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार के रूप में कराई है।

तलाशी लिए जाने पर हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के कब्जे से इंडियन आर्मी का फर्जी पहचान पत्र, इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित आई कार्ड तथा कई अन्य आपत्तिजनक के सामान बरामद हुए हैं।

उसके पास मौजूद मोबाइल की छानबीन किए जाने पर उसके अंदर पाकिस्तानी झंडे लिए व्यक्तियों की फोटो भी मौजूद मिले है। पुलिस ने फिलहाल शिवम के खिलाफ मुकदमा कायम कर उसे जेल यात्रा पर भेज दिया है।

बताया यह भी जा रहा है कि शिवम के पास से गृह मंत्रालय का भी फर्जी पहचान पत्र मिला है, शिवम के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट मोड पर आ गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top