रिश्वतखोरी के आरोप में सस्पेंड पटवारी की मौत-जहरीला पदार्थ खाने पर..

रिश्वतखोरी के आरोप में सस्पेंड पटवारी की मौत-जहरीला पदार्थ खाने पर..
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड़। रिश्वतखोरी के आरोप में हुए निलंबन के बाद तहसील परिसर में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाने वाले पटवारी की ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। लेखपाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पटवारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को वैशाली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा की सवेरे के समय इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गाजियाबाद पुलिस ने लेखपाल के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

उल्लेखनीय है कि 3 जून को जिलाधिकारी अभिषेक पांडे द्वारा गांव दहना में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया गया था, इस दौरान एक शिकायतकर्ता भूपेंद्र ने लेखपाल पर ₹500 की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से पटवारी सुभाष मीणा को निलंबित कर दिया था।

इस घटना के बाद निलंबित लेखपाल ने बुधवार की सवेरे तहसील पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर लेखपाल को वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने भी बुधवार की देर रात अस्पताल पहुंचकर लेखपाल से उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल की थी और परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top