सस्पेंड की गई पूर्व सीएम की बेटी ने पार्टी एवं MLC पद से दिया इस्तीफा

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति की MLC के कविता ने पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने चचेरे भाइयों पर परिवार को तोड़ने का आरोप लगाया है। पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफा देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को बीते दिन ही BRS से सस्पेंड किया गया था।
बुधवार को भारत राष्ट्र समिति की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता की ओर से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने भाई और पार्टी नेता केटी रामा राव को वार्निंग देते हुए कहा है कि वह चचेरे भाइयों हरीव राव एवं संतोष राव पर भरोसा नहीं करें।
उन्होंने कहा कि इन्हीं दोनों की वजह से सीबीआई भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और उनके पिता के चंद्रशेखर राव की जांच कर रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसे नेता ही निजी फायदे के लिए भारत राष्ट्र समिति जैसी सशक्त पार्टी के परिवार को तोड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति ने के कविता को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था।