संडे ऑन साइकिल- केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के साथ चलाई साइकिल

संडे ऑन साइकिल- केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के साथ चलाई साइकिल

वाराणसी। केंद्रीय मंत्री ने संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं के साथ साइकिल चलाकर देश को नशा मुक्ति का संदेश दिया और कहा देश के युवा फिट एवं स्वस्थ रहें और समृद्ध भारत का निर्माण करें।

रविवार को वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आयोजित संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने युवाओं के साथ सड़क पर साइकिल चलाकर युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति से विकसित भारत के लक्ष्य को हमें हासिल करना है। देश के युवा फिट एवं स्वस्थ रहकर समृद्ध भारत का निर्माण करें, इस लक्ष्य के साथ संडे ऑन साइकिल होती है।

संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राओं के अलावा युवा प्रतिनिधियों एवं अनेकगणमान्य अतिथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आयोजन की मुख्य बात यह रही कि केंद्रीय खेल मंत्री दो मनसुख मंडाविया ने न केवल आयोजन में शिरकत की बल्कि खुद साइकिल चलाकर युवाओं को फिटनेस और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया।

Next Story
epmty
epmty
Top