लड़ाकू विमान सुखोई 30 की इमरजेंसी लैंडिंग- सवेरे भरी थी जेट ने उड़ान

लड़ाकू विमान सुखोई 30 की इमरजेंसी लैंडिंग- सवेरे भरी थी जेट ने उड़ान
  • whatsapp
  • Telegram

देहरादून। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई 30 एम के आई की देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, तकनीकी खराबी के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरने वाले फाइटर जेट ने बरेली से उड़ान भरी थी।

बरेली से उड़ान भरने वाले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई 30 एम के आई की देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी और प्लेन के एक इंजन से तेल का रिसाव शुरू हो गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पायलट ने बिना हड़बड़ाहट के सूझबूझ दिखाते हुए फाइटर जेट को देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया।

एयरपोर्ट के पर उतरने के बाद फाइटर जेट को टर्मिनल से कुछ दूर वीआईपी गेस्ट हाउस के सामने सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया है। जानकारी मिल रही है कि इंजीनियरों की टीम बरेली से चलकर देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंच गई है, इसके बाद विमान में आई तकनीकी कमी को दूर करने का काम शुरू कर दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top