गाड़ी पार्क करने पर महिला आरक्षी से बेड टच- सुहान इमरान ने की मारपीट

लखनऊ। राजधानी में तैनात महिला आरक्षी की दो युवकों ने गाड़ी पार्क करने के मामले को लेकर पिटाई कर दी, इस दौरान आरक्षी को बेड टच करने के साथ-साथ जाति सूचक शब्द भी कह गए। सस्पेंड करने की धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ आरक्षी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
राजधानी के मदेयगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर में सलमा शेख के मकान में रहने वाली महिला आरक्षी 15 अगस्त की शाम तकरीबन 6:30 बजे जब अपने कमरे पर अकेली थी तो इस दौरान मकान मालकिन ने घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने से महिला आरक्षी को मना किया।
इस पर महिला आरक्षी ने कमरा खाली करके कहीं और किराए पर रहने की बात कह दी। इसी बात को लेकर सलमा महिला आरक्षी के साथ बहस करने लगी, इसी बीच सलमा के दोनों पुत्र सुहान और इमरान वहां पर पहुंच गए और वह महिला आरक्षी के साथ मारपीट करने के साथ-साथ जाति सूचक शब्द भी कहने लगे।
सिपाही ने बचाव के लिए जब शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोग बीच बचाव करने लगे, लेकिन आरोप है कि दोनों युवकों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की और इस दौरान उन्होंने महिला सिपाही के कपड़े भी फाड़ दिए।
इस दौरान सलमा और उसके बेटों ने महिला सिपाही को नौकरी से सस्पेंड करने की धमकी भी दे डाली, हमले के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिरी महिला आरक्षी ने बाद में थाने पहुंचकर मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।